बुधवार, 16 दिसंबर 2020

प्रदेश के कृषि, उद्यान, फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री ने हैम्प (भांग) के औषधीय उपयोग के संबंध में बैठक ली...

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

प्रदेश के कृषि, उद्यान, फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री ने हैम्प (भांग) के औषधीय उपयोग के संबंध में बैठक ली। उन्होंने हैम्प की खेती के लिए नियम, विनियम और उपनियम के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग और आयुष विभाग के समन्वय से विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि औषधीय उपयोग की मांग को लेकर हैम्प (भांग) की औद्यानिकी कृषि को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्ययोजना से कृषकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, रोजगार में वृद्धि होगी और निवेशक भी निवेश के लिए प्रेरित होंगे।