सोमवार, 7 दिसंबर 2020

शहर के प्रमुख स्थानों पर आयोजित किये जा रहे हैं विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम...

 संवाददाता : जयपुर राजस्थान

 जयपुर जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 से बचाव के लिए चलाये जा रहे विशेष कोविड-19 अभियान के कार्यक्रमों की श्रृंखला में मास्टर ट्रेनर द्वारा शहर भर में जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 
 
अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) बीरबल सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी को रोकने का जन जागरूकता ही एक मात्र उपाय है। इसलिए जिला प्रशासन द्वारा दिसम्बर माह का जन जागरूकता कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसके अन्तर्गत प्रतिदिन जन जागरूकता की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। शनिवार को भी जागरूकता रैली, प्रभात फैरी के माध्यम से प्रमुख स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। शनिवार को महात्मा गांधी राउमावि गांधी नगर एवं राउमावि कोठी कालियान रामगंज की ओर से नेहरू बाल उद्यान में मजदूरों व आमजन को कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई। 

इसके साथ ही महात्मा गांधी राउमावि गांधी नगर के अध्यापकों द्वारा गांधीनगर क्षेत्र एवं नेहरू बाल उद्यान में प्रभात फैरी निकालकर आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया। सवाई मानसिंह अस्पताल के मास्टर ट्रेनर्स राजकुमार राजपाल द्वारा मॉर्निंग वॉक व योगा कर रहे लोगों को ‘मास्क ही वैक्सीन है, इसलिए जब भी बाहर जाये तो मास्क जरूर पहने की समझाइश की गई।
 
जयपुर शहर के झोटवाड़ा ब्लॉक में विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। राउमावि गोकुलपुरा द्वारा पोस्टर एवं बैनर द्वारा जन जागरूकता संदेश प्रसारित किये गये। इसके अलावा बसों पर स्टीकर चिपकाकर बस के यात्रियों को मास्क वितरित किये गये। 
 
जयपुर पश्चिम ब्लॉक के द्वारा भी बस स्टेण्ड एवं वाहनों पर स्टीकर चिपकाने का कार्य किया गया। राउमावि महाराजा बालिका छोटी चौपड़ व न्यू हसनपुरा विद्यालय के स्टाफ सदस्यों द्वारा सड़क व अन्य सार्वजनिक पार्क में मास्क वितरण व प्रभात फेरी निकालकर जन जागरूकता का संदेश दिया गया। 
 
जयपुर पूर्व के विधानसभा क्षेत्र आदर्श नगर, हवामहल एवं मालवीय नगर के अधीन ब्लॉक के सभी कलस्टर विद्यालयों द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।