संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोगार प्रशिक्षण संस्थान हवालबाग की जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक हुई जिसमें जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैंक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक करने के साथ ही डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम किए जाने पर बल दिया। उन्होंने आरसेटी भवन में बिजली एवं पानी की व्यवस्था में सुधार के साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम में बैंक शाखा प्रबंधकों को भी बुलाने के निर्देश दिए।