मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

मुख्यमंत्री ने ऊर्जा दक्ष ग्राम के प्रधानों और एलईडी ग्राम लाईट योजना के तहत प्रशिक्षित महिलाओं से संवाद किया...

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर ऊर्जा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा दक्ष ग्राम के प्रधानों और एलईडी ग्राम लाईट योजना के तहत प्रशिक्षित महिलाओं से संवाद किया।

इस अवसर पर उन्होंने सभी महिला स्वयं सहायता समूहों को 50-50 हजार रुपए का रिवॉल्विंग फण्ड देने की घोषणा करते हुए कहा कि हमारी जिन माताओं-बहनों के हाथ में घास काटने की दरांती रहती थी अब उन हाथों में एलईडी बनाने के लिए सोल्डर दिखाई दे रहा है। उनके इस जुनून का ही नतीजा है कि गांव के गांव एलईडी बल्ब, एलईडी ट्यूब लाईट, एलईडी पंखे तथा एलईडी स्ट्रीट लाईट से जगमग हो रहे हैं।

स्वरोजगार से महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं और दूसरों को भी रोजगार दे रही हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ‘वोकल फॉर लोकल’ का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें।

अगले साल होने जा रहे हरिद्वार महाकुंभ, चारधाम व सभी मठ-मंदिरों के कपाट खुलने-बंद होने के अवसर तथा त्यौहारों में महिला समूहों द्वारा तैयार किए गए सजावटी उत्पादों को प्रोत्साहित किया जाए।