बुधवार, 20 जनवरी 2021

जल-जीवन-हरियाली के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें  :

मुख्यमंत्री का महत्वकांक्षी अभियान जल-जीवन-हरियाली के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इससे नगर निकायों के स्वामित्व वाले भवनों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का काम किया जाएगा। इसके अलावा अतिक्रमण मुक्त कुआं के पास सोख्ता निर्माण, खुले मैदान में सोख्ता, प्याऊ स्टैंड तथा पोस्ट-चापाकल के पास सोख्ता का निर्माण एवं जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा।

👉मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर लॉकडाउन में बिहार लौटे हर श्रमिकों को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार तत्पर है। इसके संबंध में श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नेशनल कैरियर पोर्टल पर राज्य के जॉब सीकर आवेदकों के लिए राज्य स्तरीय नियोजन पोर्टल स्थापित की जाय। इस पर देश, विदेश एवं राज्य में रोजगार प्राप्ति की सूचना समेकित रूप से उपलब्ध होगी।
 
👉मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की यह जीत उनकी कड़ी मेहनत, ऊर्जा और उल्लेखनीय धैर्य के साथ-साथ दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। गौरतलब है कि ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 4 मैचों की यह सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है।
 
👉राजस्व एवं भूमि सुधार तथा विधि मंत्री श्री राम सूरत कुमार की अध्यक्षता मं राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित विषयों पर प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक गया के समाहरणालय सभाकक्ष में की गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
 
👉पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने गांधी मैदान, अशोक राजपथ तथा मीठापुर बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थिति की जानकारी ली तथा आवासित लोगों का हालचाल जाना। साथ ही उन्होंने साइंस कालेज, गांधी मैदान, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के पास गरीब लोगों के बीच कंबल भी बांटे।
 
👉खगड़िया के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कोविड टीकाकरण से संबंधित दैनिक ब्रीफिंग की। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
 
👉जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जिलेवासियों को सड़क के नियमों के बारे में जानकारी देगा। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 
👉मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने समाहरणालय परिसर से परिवहन सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक जिले एवं प्रखंडों में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रचार-प्रसार करेगा।
 
👉सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह गांव-गांव जाकर आमजन को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियां प्रदान करेगा।
 
👉पूर्णिया के जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क दुर्घटना में घायलों को तुरंत सहायता पहुंचाने का संदेश दिया गया।
 
👉किशनगंज के जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने जिला परिषद सभागार में तकनीकी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने पथ निर्माण, विद्युत, भवन निर्माण, पुल निर्माण और वुडको से संबंधित करवाए जा रहे सभी प्रकार के निर्माण कार्य की जानकारी ली।
 
👉मुजफ्फरपुर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एस.डीआर.एफ. एवं जिला अग्निशमन कार्यालय के सहयोग से समाहरणालय परिसर में भूकम्प जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर निष्कासन अभ्यास एवं भूकम्प आने पर की जाने वाली बचाव विधियों पर अभ्यास किया गया।
 
👉दरभंगा में वंडर ऐप को लागू करने पर विचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में दरभंगा सहित गया, पटना, मुजफ्फरपुर, नालंदा एवं भागलपुर के मेडिकल कॉलेज के संबंधित विभागाध्यक्ष, सिविल सर्जन एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों का ऑनलाइन ओरियंटेशन किया गया।