गुरुवार, 28 जनवरी 2021

जल जीवन हरियाली के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें  :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महत्वकांक्षी अभियान जल जीवन हरियाली के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इससे नगर निकायों के स्वामित्व वाले भवनों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का काम किया जाएगा। इसके अलावा अतिक्रमण मुक्त कुआं के पास सोख्ता निर्माण खुले मैदान में सोख्ता प्याऊ स्टैंड तथा पोस्ट चापाकल के पास सोख्ता का निर्माण एवं जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा।

👉मुख्यमंत्री की पहल पर कृषि विभाग ने बीज के मामले में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद तेज कर दी है। इस वर्ष से मिशन "4.0" शुरू किया गया है। खास बात यह है कि इस मिशन के तहत बीज निगम ने अब संकर किस्मों के धान और मक्के के बीज का भी उत्पादन शुरू किया है। बीज निगम के इस अभियान में राज्य में कम से कम 4 लाख क्विंटल बीज उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही हर साल जितने किसानों को सरकार बीज आपूर्ति करती है। उससे 5 लाख ज्यादा किसानों को आपूर्ति करने का भी लक्ष्य तय किया गया है।
 
👉जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के नेतृत्व में स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स नगर परिषद में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने ने बताया कि फिट इंडिया को बढावा देने के उद्देश्य से बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
 
👉नवादा में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा कादिरगंज में सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया । इस दौरान उन्होंने बताया कि अब सभी प्रखंडों में सामुदायिक पुस्तकालय के खुल जाने से लोगों को पढ़ने में काफी सहूलियत होगी।
 
👉किशनगंज के जिलाधिकारी डॉण् आदित्य प्रकाश ने जिला परिषद सभागार में तकनीकी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने पथ निर्माण विद्युत भवन निर्माण पुल निर्माण और बुडको से संबंधित करवाए जा रहे सभी प्रकार के निर्माण कार्य की जानकारी ली।
 
👉मुजफ्फरपुर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एसडीआरएफ एवं जिला अग्निशमन कार्यालय के सहयोग से समाहरणालय परिसर में भूकम्प जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर निष्कासन अभ्यास एवं भूकम्प आने पर की जाने वाली बचाव विधियों पर अभ्यास किया गया।
 
👉दरभंगा में वंडर ऐप को लागू करने पर विचार किया जा रहा है। इस क्रम में दरभंगा सहित गया पटना मुजफ्फरपुर नालंदा एवं भागलपुर के मेडिकल कॉलेज के संबंधित विभागाध्यक्ष सिविल सर्जन एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों का ऑनलाइन ओरियंटेशन किया गया।
 
👉खगड़िया के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बाल विकास परियोजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पोषाहार वितरण और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान सहित अन्य योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु आवश्यक दिशा.निर्देश दिए।
 
👉पूर्णिया के जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने नगर प्रखंड अंतर्गत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभुकों से मुलाकात की और मनरेगा व आईण्सीण्डीण्एस के तत्वाधान में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लाभुकों को सामुदायिक शौचालय की चाबी प्रदान की।
 
👉सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी प्राप्त आवेदनों को निर्धारित समय सीमा में निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस मौके पर अपर समाहर्ता और सभी अंचल अधिकारी भी मौजूद रहे।
 
👉बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा द्वारा जिले में मनरेगा के तहत क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाकर निर्धारित मानव दिवस सृजन के लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया।