संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
राज्य में 16 जनवरी से प्रारंभ हो रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है। प्रथम चरण में 50 हजार हेल्थ वर्कर्स को कोविड-19 की यह वैक्सीन लगाई जानी है।
बुधवार जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर वैक्सीन की पहली खेप के रूप में एक लाख तेरह हजार टीके उत्तराखंड पहुंच गए हैं। वैक्सीन के दो डोज के हिसाब से हेल्थ वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे। पहली वैक्सीन लगाने के बाद 28 वें दिन में दूसरी डोज लगाई जाएगी। उत्तराखंड में देहरादून को स्टेट सेंटर जबकि अल्मोड़ा व पौड़ी को सब-सेंटर बनाया गया है।