मंगलवार, 5 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट-2 अंतर्गत "सुलभ संपर्कता" योजना की समीक्षा की...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें  :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सात निश्चय पार्ट-2 अंतर्गत "सुलभ संपर्कता" योजना की समीक्षा की। इस योजना के तहत निकट के गांवों को आपस में जोड़ा जाएगा। साथ ही गांवों के महत्वपूर्ण स्थानों को भी नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे से जोड़ा जाना है।

👉वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट-2 अंतर्गत उद्योग विभाग की उद्यमी योजनाओं की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 
👉इस वर्ष धान खरीद की रफ्तार पिछले साल की तुलना में लगभग 18 गुना अधिक तेज है। इस साल 2 जनवरी तक 92,180 किसानों से 70,9,899 टन धान खरीद हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस तिथि तक 4,923 किसानों से मात्र 3,8,428 टन धान की खरीद हो पाई थी। इस बार पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना अधिक धान खरीद का लक्ष्य है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मुख्य सचिव रोजाना धान खरीद की समीक्षा करते हैं।
 
👉मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार के गांवों की आधी आबादी को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए जीविका की कार्ययोजना अब रंग लाने लगी है। असर यह है कि सोमवार से चरणबद्ध खुल रहे स्कूलों के बच्चों का मास्क बनाने की जिम्मेदारी जीविका दीदियों को सौंपी गई है। राज्य भर में 72 लाख मास्क जीविका दीदियों से बनवाया जाना है। पटना जिले की दीदियों से 3 लाख 17 हजार 434 मास्क शिक्षा विभाग खरीदने वाला है। अब तक एक लाख 17 हजार 418 मास्क जीविका ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया है। शेष मास्क 7 जनवरी तक दे दिया जाएगा।
 
👉कोरोना महामारी के मामले सामने के बाद बिहार में बंद पड़े स्कूल नौ महीने के अंतराल पर सोमवार से खुले। बिहार सरकार ने अभी केवल नौवीं से लेकर बारहवीं तक की कक्षाओं के संचालन की अनुमति दी है। इन कक्षाओं में भी 50 फीसद बच्चों को ही बुलाना है। सरकार से स्कूल खोलने की इजाजत मिलते ही पटना के कई स्कूलों में पठन-पाठन शुरू कर दिया गया है।
 
👉खगड़िया के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत तेलिहार एवं गौवास पंचायत में कोसी नदी के प्रवाह से हो रहे कटाव की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने स्वयं कटाव स्थल का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने शीघ्र ही कटाव को रोकने हेतु हर आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया।
 
👉गया के जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने मानपुर एवं बोधगया स्थित सरकारी जमीन के खाली पड़े बड़े भूखंड का घूम-घूम कर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकारी या निजी कोई भी कंस्ट्रक्शन नदी की जमीन पर नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने शादीपुर पंचायत में फल्गु नदी के किनारे खाली पड़े कई भूखंडों का भी जायजा लिया।
 
👉अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. द्वारा जिले के फारबिसगंज प्रखंड एवं अंचल कार्यालय स्थित बुनियादी केंद्र, आधार केंद्र, ई-किसान भवन, प्रखंड संसाधन केंद्र, प्रखंड शिक्षा कार्यालय, पशुपालन कार्यालय, अंचल कार्यालय तथा विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 
👉समस्तीपुर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक की गई। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने धान अधिप्राप्ति को लेकर कई निर्देश दिए।
 
👉 जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के निर्देशानुसार जिला नियोजन पदाधिकारी ने रोजगार, स्वरोजगार एवं उद्यमिता विकास कार्य योजना से संबंधित बैठक की। उन्होंने विभिन्न विभागों के अंतर्गत चलायी जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। विशेष रूप से स्वरोगार पर चर्चा की गई।
 
👉दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. के द्वारा 175 भिक्षुओं के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक नेहा नूपुर, बुनियाद केंद्र, बहादुरपुर के जिला प्रबंधक गिरीश मोहन शरण एवं मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के बाहरी कर्मचारी गणेश कुमार उपस्थित थे।