संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
मुख्यमंत्री ने ईज ऑफ डुईंग बिजनेस के अंतर्गत सकल राज्य घरेलू उत्पाद का अतिरिक्त दो प्रतिशत ऋण सुविधा का लाभ लिए जाने के लिए अपेक्षित सुधार के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक में उन्होंने सुधारों को शाॅर्ट टर्म और लोंग टर्म के अनुसार बांटते हुए इस वित्तीय वर्ष से पूर्व पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने शहरी विकास विभाग को सभी शहरी निकायों का मास्टर प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए। साथ ही प्राॅपर्टी टैक्स के लिए ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम को शीघ्र शुरू करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने टेंडरिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इंटीग्रेटेड डैशबोर्ड तैयार करने के भी निर्देश दिए।