सोमवार, 18 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री ने लालतप्पड़, डोईवाला में लगभग 70 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया...

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

मुख्यमंत्री ने रविवार को लालतप्पड़, डोईवाला में लगभग 70 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से कार्य हो। समाज और प्रदेश के हित में कड़े निर्णय भी लिये गये हैं। राज्य बनने के बाद सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए कभी 200 करोड़ से अधिक धनराशि नहीं दी गई, पिछले पौने चार साल में 630 करोड़ की धनराशि दी गई।

125 पुलों के निर्माण के लिए 350 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है। सड़के एवं पुल विकास के लिए बहुत जरूरी हैं। अच्छी सड़कें आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि डोईवाला से बुल्लावाला, आशारोड़ी होते हुए सुद्धोवाला तक डबल लेन सडक बनाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है।