शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को चम्पारण का दौरा किया...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें  :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को चम्पारण का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नवप्रवर्तन स्टार्ट अप जोन चनपटिया में रेडीमेड कपड़े की चल रही इकाइयों का मुआयना किया। दरसअल कोरोना संक्रमण के दौरान बिहार से बाहर काम कर रहे मजदूर लॉकडाउन के कारण वापस घर लौटने पर काम की तलाश में अन्य राज्यों में न जाकर अपने गांव में ही रेडीमेड कपड़ों की इकाई लगाई। ये सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आपदा को अवसर में बदलने की दृढ़ इच्छा शक्ति का परिचायक है।
 
मदनपुर-वाल्मीकिनगर सड़क निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह ऐतिहासिक भूमि है, यह प्राकृतिक रूप से उत्कृष्ट स्थल है और इसे देखने से नई पीढ़ी को विशेष जानकारी मिलेगी।
 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सचिवालय स्थित जलाशय का मुआयना किया। इसे राजधानी जलाशय नाम दिया गया है। आपको बता दें कि इसे पक्षियों का बसेरा के रूप में विकसित किया गया है। मुख्यमंत्री तालाब में प्रवासी पक्षियों के साथ तकरीबन घंटेभर रहे।
 
खगड़िया के जिलाधिकारी द्वारा मानसी प्रखंड के खुटिया पैक्स एवं चौथम प्रखंड के सोनबरसा पैक्स में धान अधिप्राप्ति की जांच की गई। इस क्रम में उन्होंने राइस मिल में ग्रेडर, डी स्टोनर एवं पोलिशर के अधिष्ठापन का जायजा लिया।

वैशाली की जिला पदाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने हाजीपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत यातायात एवं विधि व्यवस्था संधारण के सम्बंध में समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 
पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में मोतिहारी शहर और इसके आसपास स्थित क्षेत्रों को समेकित एवं सुनियोजित रूप से विकसित करने को लेकर बैठक की गई। इस मौके पर मास्टर प्लान तैयार करने पर भी चर्चा की गई। साथ ही मोतिहारी आयोजना क्षेत्र का सीमांकन भी किया गया।
 
बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर किये जाने वाले प्रयास की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 
प्रदेश भर में 4 जनवरी से खुल रहे स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग संस्थानों को लेकर सीतामढ़ी के जिलाधिकारी ने सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्राचार्य एवं प्रबंधक आदि के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं के संचालन के सम्बंध में भी निर्देश दिया।
 
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ बिंदुवार लंबित विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा विभागवार की गई तथा निर्धारित अवधि के अंदर योजनाओं को पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया गया।
 
दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस. एम. ने अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम-1989 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की और कानून सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
 
सहरसा के जिलाधिकारी ने भारतमाला परियोजना के अंतर्गत N.H. 327 E के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु होने वाले भू-अर्जन का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अंचलाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
 
भोजपुर के जिला पदाधिकारी ने सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, आरा के प्रांगण में धान अधिप्राप्ति कार्य के संबंध में बैंक कर्मियों और पैक्स अध्यक्षों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 
अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने अररिया प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण किया और कई दिशा-निर्देश दिए।