शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

जेई सहित तीन कर्मचारियों को विजिलेंस टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया...

 संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के जेई सहित तीन कर्मचारियों को विजिलेंस टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम ने हेमंत कुमार वासी मनेठी, जिला रिवाड़ी द्वारा दी गई सूचना पर कार्रवाई करते हुए जेई. कंवल सिंह, लाइनमैन सतपाल व एएलएम रोहित को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जेई कंवल सिंह, लाइनमैन सतपाल और अन्य विभागीय कर्मचारियों ने हेमंत कुमार और उसके ताऊ  के घर पर बिजली चोरी को लेकर छापा मारा था और उनका मीटर उखाड़ कर ले गए थे। इसके बाद लाइनमैन सतपाल ने कहा कि 20 हजार रुपए दो तभी मीटर वापस करेंगे और बिजली चोरी से संबंधित कार्रवाई नहीं करेंगे।

सतपाल ने यह भी कहा कि पैसे न दिए तो आपके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा बना देंगे। इस घटना को लेकर राज्य चौकसी ब्यूरो, गुरुग्राम में बुधवार को भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया और निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेश कुमार यादव को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। इसके बाद विजिलेंस टीम ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट और छाया गवाह की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए जेई सहित दो अन्य कर्मचारियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया। ज्यादा जानकारी के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।