रविवार, 17 जनवरी 2021

डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘ को साहित्य के लिए प्रतिष्ठित साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया...

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की उपस्थिति में हिंदी राइटर्स गिल्ड, कनाडा ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘ को उनके लेखन और साहित्य के लिए प्रतिष्ठित साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया।
 
डा. निशंक को बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि भारत के शिक्षा मंत्री डा. निशंक एक मूर्धन्य कवि, लेखक, पत्रकार और लोकप्रिय राजनेता हैं। विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री रहते हुए भी आपने साहित्य सेवा के प्रति अपना समपर्ण सिद्ध किया है।