रविवार, 3 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को परिवहन विभाग की समीक्षा की...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें  :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को परिवहन विभाग की समीक्षा की। विभागीय सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया। जिसमें ट्रांसपोर्ट रेवेन्यु, ग्राम परिवहन योजना, ग्रामीण क्षेत्रों में बस स्टॉप का निर्माण, वाहनों का पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों की परमिट, व्ह्किल फिटनेस सर्टिफिकेट, पोल्यूशन कंट्रोल तथा सड़क दुर्घटना से बचाव के संबंध में किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।
 
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए लगातार स्पेशल ड्राइव चलायें। प्राइवेट ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित करें तथा सभी जिलों में टेस्टिंग सेंटर बनाई जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि वाहनों से होने वाली दुर्घटना के दौरान आश्रितों को मिलने वाले मुआवजे के लिए रेवोल्विंग फंड की व्यवस्था की जाय।
 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित आपदा जोखिम न्यूनीकरण कैलेण्डर एवं टेबुल कैलेण्डर, 2021 का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री व्यासजी एवं सदस्य पी.एन. राय व श्री उदयकांत मिश्रा तथा मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार तथा आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना भवन में नये लोक सेवा केन्द्र का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने आवेदन करने आये एक आवेदक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की। इस लोक सेवा केन्द्र पर पटना जिला सहित राज्य के किसी भी अंचल से संबंधित जाति, आय, आवासीय, राज्य नॉन क्रीमीलेयर तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया जा सकता है। राज्य के किसी भी अंचल से प्रमाण पत्र बनवाने के लिए यदि कोई आवेदन पत्र दिया गया हो तो उसकी पावती को दिखलाकर इस केन्द्र से प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है। ये सभी सुविधाएं बिल्कुल निःशुल्क हैं। वहीं मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सेवा करना ही हमारा धर्म है।
 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सरदार बूटा सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। अपने शोक-संदेश में उन्होंने कहा कि स्व. बूटा सिंह के रूप में देश ने एक वरिष्ठ नेता को खो दिया है। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
 
सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर अभियान बसेरा के अंतर्गत सभी प्रखंड मुख्यालयों में आयोजित शिविर के माध्यम से महादलित एवं योग्य भूमिहीन परिवारों के बीच 356 वासगीत एवं 96 बंदोबस्ती पर्चा वितरित किया गया। इससे भूमिहीन परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई।
 
मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने प्रखंड कार्यालय चकिया में बाढ़ एवं दुर्घटना के मृतकों के आश्रितों और घायलों के बीच आपदा अनुग्रह अनुदान का वितरण किया। इसके तहत 22 लाभुकों के बीच 64 लाख 35 हजार रुपये का चेक वितरण किया गया। इसमें चकिया प्रखंड के 15, मेहसी प्रखंड के 5, कल्याणपुर के 1 और केसरिया के 1 लाभुक का नाम शामिल है।
 
नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
बक्सर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी कर्मीगण अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी लगन एवं मेहनत से करें ताकि कार्यालय में कोई भी कार्य अपूर्ण न रहे।
 
गया के जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर बैठक की गई। इस मौके पर उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।