सोमवार, 18 जनवरी 2021

सरकार हर वर्ग के हित में अनेक जनहितैषी कार्य करके मिसाल कायम कर रही : कृष्णपाल गुर्जर

 संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग के हित में अनेक जनहितैषी कार्य करके मिसाल कायम कर रही है।  

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर रविवार गांव चन्दावली में लगभग एक करोड़ रुपये की धनराशि से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 50 लाख रुपये की धनराशि से बनने वाले आईएमटी पार्क का उद्घाटन करने उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। हरियाणा भण्डारण निगम के चैयरमैन एवं विधायक नयन पाल रावत ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की।

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जोड़ी ने फरीदाबाद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली देने, नहर के ऊपर लगभग एक दर्जन पुल बनाने व खेल स्टेडियम बनवाने का काम किया। सभी गांवों की फिरनी पक्के करने सहित अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली से बड़ोदरा जाने वाला रास्ता फरीदाबाद के बाईपास से होकर गुजरेगा, जिससे फरीदाबाद जिला का विकास होगा।  

हरियाणा भण्डारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयन पाल रावत ने कहा कि मनोहर सरकार प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवाने के लिए प्रयासरत है।