मंगलवार, 19 जनवरी 2021

स्वास्थ्य उपकेंद्रों में औषधि खरीद घोटाले में मुख्यमंत्री ने कार्मिक और सतर्कता विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए...

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

स्वास्थ्य उपकेंद्रों में औषधि खरीद घोटाले में मुख्यमंत्री ने कार्मिक और सतर्कता विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस मामले की विभागीय जांच और दोषी कर्मचारियों से नियमानुसार धनराशि की वसूली किए जाने की संस्तुति दी है। 

गौरतलब है कि स्वास्थ्य उपकेंद्रों में औषधि खरीद के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी गई धनराशि के सापेक्ष क्रय की गई दवाईयों की किट-ए, किट-बी और आशा किट का संपूर्ण उपयोग नहीं हो पाया था।

इसकी वजह से दवाईयां रुड़की ड्रग वेयर हाउस में एक्सपायर हो गई थी। वहीं, भीमताल में करीब 15-16 साल पहले हुए फर्जी गूल निर्माण मामले में भी कार्मिक और सतर्कता विभाग को उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।