मंगलवार, 19 जनवरी 2021

युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री ने आरएसएलडीसी राइट टू एजुकेशन के साथ एमओयू साइन किया...

 संवाददाता  : जयपुर राजस्थान

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यहां झालाना डूंगरी स्थित आरएसएलडीसी के कांफ्रेंस हॉल में, युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना की उपस्थिति में पुणे आधारित राइट टू एजुकेशन के अक्षय बाहेती एवं आरएसएलडीसी की ओर से प्रबंध निदेशक प्रदीप.के.गावंडे ने एमओयू पर साइन किए। 
 
इस अवसर पर आरएसएलडीसी के चैयरमैन नीरज के पवन, महाप्रबंधक प्रथम करतार सिंह, महाप्रबंधक द्वितीय डॉ. सतीश महला के साथ निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि राइट टू एजुकेशन पुणे आधारित कंपनी है। इस कंपनी को महाराष्ट्र में बेस्ट ट्रेनिंग पार्टनर का सम्मान भी मिल चुका है। राइट टू एजुकेशन के साथ भीलवाड़ा आधारित एसपाल इंटरनेशनल कंपनी भी इस समझौते में शामिल हुई है। ये कंपनी राजस्थान में पहली बार कौशल प्रशिक्षण करवाएगी। इससे पहले यह कंपनी करीब 15 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करवाकर उनका प्लेसमेंट करवा चुकी हैं। इस एमओयू के तहत भीलवाड़ा जिले में सबसे पहला प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण केन्द्र पर टैक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ा प्रशिक्षण करवाया जाएगा। प्रथम चरण में 500 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद करीब 80 युवाओं को इंडस्ट्री में नौकरी दिलवाने का लक्ष्य रखा गया है।
 
एमओयू के साथ चांदना ने आरएसएलडीसी में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की। चांदना ने इस अवसर पर बताया कि अब हम कोरोना महामारी से उभर चुके हैं। कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित करने होंगे। इसमें आरएसएलडीसी की अहम भूमिका है।