संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें :
बिहार सहित पूरे देश में गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा सुख, शान्ति और समृद्धि की कामना की।
पटना के आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन हाईवे का 15 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे, हालांकि इस हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही 1 जनवरी से ही शुरू हो चुकी है। मई तक इसे गंगा पाथवे और जेपी सेतु से जोड़ने का लक्ष्य है।
बेतिया मॉडल का अध्ययन करने के लिए जिले में पहुंचे मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं सहरसा प्रमंडल के अधिकारियों से जिलाधिकारी रूबरू हुए। इस मौके पर विभिन्न जिलों से आए अधिकारियों व उद्यमियों की टीम बेतिया मॉडल स्टार्टअप जोन, चनपटिया सहित अन्य स्थलों का भी जायजा लिया।
गया के जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत ई-किसान भवन के सभागार में अफीम की खेती पर रोक लगाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने संबंधित क्षेत्र के लोगों को वैकल्पिक फसल हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया।
अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने जिले में संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने क्रियान्वित योजनाओं में गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया।
दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मखाना व्यंजन एवं मिथिला पेटिंग के लिए एयरपोर्ट पर बनाये जा रहे स्टॉल को भी देखा और निर्माण एजेंसी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने घोषी में प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय और आर.टी.पी.एस. केन्द्र सहित कई कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति ने भारतमाला परियोजना के अंतर्गत NH 327E के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए होने वाले भूमि अधिग्रहण के संदर्भ में जिले के सिहौल से बनगांव तक स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीतामढ़ी के जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान धान अधिप्राप्ति, खाद्यान्न उठाव एवं वितरण, किरासन का उठाव एवं वितरण तथा राशन दुकानों का निरीक्षण आदि की समीक्षा की गई।
भोजपुर के जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने अनुमंडलीय अस्पताल, जगदीशपुर एवं रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान सिविल सर्जन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जगदीशपुर एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
समस्तीपुर के जिलाधिकारी ने सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत मूसापुर पंचायत के दक्षिण टोला स्थित पुलिया का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने तीन नदियों के संगम स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नए स्लुइस गेट संस्थापित करने हेतु प्रस्ताव देने का निर्देश जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया।
सिवान के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए की गई तैयारियों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरौंदा, अनुमंडलीय अस्पताल, महाराजगंज तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वसंतपुर का औचक निरीक्षण किया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।