संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
खटीमा-बनबसा के बीच की सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर इसे फोरलेन बनाने के लिए केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है।
4 किमी लंबे इस मार्ग के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को अनापत्ति भी प्रदान कर दी है। इस मार्ग का निर्माण कार्य एनएचएआई के द्वारा किया जाएगा।