रविवार, 3 जनवरी 2021

लोक-हित में कमी नहीं और माफियाओं के प्रति नरमी नहीं : मंत्री डॉ. मिश्रा

 संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश 

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया प्रवास के दौरान शनिवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, दतिया में 3 करोड़ 86 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 100 सीटर बालिका छात्रावास का भूमि-पूजन किया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिये लोक-हित के कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। डॉ. मिश्रा ने माफियाओं को सख्त शब्दों में चेतावनी दी कि उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि छात्रावास बनने से क्षेत्र की बालिकाओं को आगे बढ़ने के अवसर सुलभ होंगे। ग्रामीण बालिकाओं को अच्छी शिक्षा और अच्छा वातावरण प्राप्त हो सकेगा, जिसका लाभ समाज, प्रदेश और देश को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही का अभियान अनवरत जारी रहेगा।

इस अवसर पर सुरेन्द्र बुधोलिया, श्री विपिन गोस्वामी, श्री प्रशांत ढेंगुला, कृष्णा कुशवाह एवं अन्य जन-प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।