संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश
आयुष (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे बुधवार बालाघाट में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अन्तर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेले में शामिल हुए।उन्होंने मेला कार्यक्रम में चयनित युवाओं को उनके नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
मंत्री कावरे ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार की उपलब्धता के लिये बड़े पैमाने पर प्रयासरत है। इसके साथ ही स्वरोजगार की दिशा में भी सहूलियते दी जा रही है। उन्होंने कहा कि युवा कौशल विकास के जरिये हुनरमंद होकर रोजगार सृजित करे। मंत्री कावरे ने राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों, योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।