संवाददाता : जयपुर राजस्थान
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने गुरूवार मकर सक्रांति के अवसर पर श्रीनाथ जी मंदिर में राजभोग झांकी के दर्शन किए व मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने इस मौके पर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। डॉ. जोशी ने दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने एकल महिलाओं और जरूरत मंद बच्चों को मकर सक्रांति के मौके पर कंबल तिल के लड्डू और गजक प्रदान किए। डॉ. जोशी ने प्रदेशवासियों को मकर सक्रांति की बधाई और शुभकामनाएं दी है।