शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

धान अधिप्राप्ति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें  :

धान अधिप्राप्ति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की। इस मौक पर उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि किसानों की पैदावार की अधिक से अधिक खरीद हो सकेए ताकि इसका सीधा लाभ उन्हें मिले सके। इस संबंध में अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए गए।

👉पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने निर्माणाधीन पटना-गया एन.एच. रोड एवं बिहटा-दनियावां-सरमेरा एस.एच. रोड के साथ दनियावां रेलवे लाइन के निर्माण कार्य का जायजा लिया गया। इस मौके पर उन्होंन कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 
👉खगड़िया के जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय एवं लोकायुक्त से संबंधित लंबित वादों के त्वरित निष्पादन एवं कार्यालय प्रबंधन संबंधी निर्देश दिए।
 
👉मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक की गई। बैठक में लंबित विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की अद्यतन समीक्षा की गई।
 
👉आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भू-राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान वैशाली के जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्ता एवं राजस्व से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वित्तीय वर्ष 2020.21 के दौरान भू-राजस्व की प्रगति की समीक्षा की गई।
 
👉पूर्णिया के जिलाधिकारी के द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान अमौर प्रखंड अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर लाभुकों को पंचायत सरकार भवन में सभी सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर कई अधिकारी मौजूद थे।
 
👉गया के जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति के उद्देश्य से सभी प्रखंड में क्रियान्वित योजनाओं का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण किया जाना आवश्यक है। इस कार्य हेतु सभी प्रखंड में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा क्रियान्वित सड़कें एवं योजनाओं के नजदीक अवस्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकानों की जांच कराने हेतु वरीय पदाधिकारियों एवं तकनीकी पदाधिकारियों का जांच दल गठित कर जांच कराया गया।
 
👉समस्तीपुर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भू-अर्जन आर.सी.डी. आर.डब्लू.डी. एन.एच. और पाइपलान को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उन्होंने एनएचआइए परियोजना पैकेज 3ए भारतमाला परियोजना एनएच 122 बी परियोजनाए एवं गैस पाइपलाइन परियोजना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
 
👉सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी पंचायत निर्वाचन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की । इस मौके पर उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर कई निर्देश दिए।
 
👉जहानाबाद के काको प्रखंड के उत्तर सेरथु पंचायत के लोगों के साथ जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।