रविवार, 31 जनवरी 2021

उत्तराखंड  एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड  एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

हमारे लिए किसानों का हित सर्वोपरि है। किसानों के हित में राज्य सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी कदम उठाये गये हैं। किसानों को 3 लाख तक का ऋण ब्याज बिना ब्याज के उपलब्ध कराये जाने से किसानों को निश्चित रूप से फायदा होगा तथा उनकी आर्थिकी को और अधिक मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने यह बात कही।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी 6 फरवरी को पं. दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत 25 हजार किसानों को बिना ब्याज के 3 लाख तथा समूहों को 5-5 लाख का ऋण वितरण किया जाएगा।यह कार्यक्रम राज्य मुख्यालय के साथ ही प्रदेश के विकास खण्ड स्तर पर आयोजित किया जाएगा। बैठक में सचिव आरके. सुधांशु, आर. मिनाक्षी सुन्दरम, राधिका झा, महानिदेशक सूचना डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, अपर सचिव बंदना, निदेशक आईटीडीए अमित सिन्हा आदि उपस्थित थे।
 
 
एनटीपीसी सामुदायिक दायित्व का निर्वहन करते हुए केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों के लिए 25 करोड़ की धनराशि देगा। इसे लेकर पर्यटन विभाग और एनटीपीसी के बीच दिल्ली में सहमति बनी। दिल्ली में ही उत्तराखंड के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर और नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सीएसआर, एमएसडी भट्टामिश्रा के साथ एक समझौता ज्ञापन साइन किया गया। इससे पूर्व सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य शीर्षस्थ उपक्रमों तथा श्री केदारनाथ धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के मध्य रुपए 100 करोड़ से अधिक धनराशि के समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए जा चुके हैं।
 
 
देहरादून के ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  ने कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मवीरों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पर्यावरण मित्रों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों और इस दौरान विभिन्न माध्यमों से जनसेवा करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिन कोरोना कर्मवीरों को सम्मान दिया जा रहा है, उन्होंने कोविड काल में मानव सेवा को सामाजिक जिम्मेदारी समझकर सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो. कमल घनसाला, अमर उजाला के संपादक श्री संजय अभिज्ञान, ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आरके शर्मा,आरजे काव्या आदि उपस्थित थे।
 
 
 
मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन हाॅल में सिख काॅर्डिनेशन कमेटी उत्तराखंड के 2021 के कैलेंडर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि सिख काॅर्डिनेशन कमेटी द्वारा कैलेंडर के माध्यम से उत्तराखंड के गुरूद्वारों एवं ऐतिहासिकता को लेकर बेहतर चित्रण किया गया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सिख समुदाय की समाज में हमेशा सक्रिय भूमिका रहती है। राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।