शनिवार, 23 जनवरी 2021

उत्तराखंड की प्रमुख खबरें...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड की प्रमुख खबरें  :

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को देहरादून के प्रेमनगर में 63.39 लाख की लागत से निर्मित बहुद्देशीय क्रीडा भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रेमनगर में मिनी स्टेडियम बनाये जाने की भी घोषणा की। उन्होेंने कहा कि प्रदेश के विकास की दिशा में सरकार पूरी गंभीरता के साथ काम रही है। कहा कि जल्द ही सूर्यधार झील बनने से देहरादून को ग्रेविटी सिस्टम से पानी उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे बिजली पर खर्च होने वाले करोड़ों रूपए की बचत होगी।


राष्ट्रीय रंगशाला नई दिल्ली में आयोजित समारोह में उत्तराखंड की ओर से झांकी का प्रदर्शन किया गया। केदारखंड नाम की यह झांकी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही। उत्तराखंड राज्य के कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिसे लोगों की ओर से खूब सराहा गया। बता दें कि उत्तराखंड की झांकी में सूचना विभाग के उपनिदेशक के एस चैहान के नेतृत्व में 12 कलाकार गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी में भाग ले रहे हैं। चौहान ने बताया कि राजपथ पर इस बार उत्तराखंड की झांकी केदारखंड सबके लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी।


मुख्यमंत्री ने शुक्रवार देहरादून में उत्तराखंड के प्रथम बाल मित्र थाने का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाल मित्र थाने के रूप में की गई यह नई शुरूआत पुलिस का एक सुधारात्मक कदम है। कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं, हम उन्हें जिस माहौल में ढालना चाहें, ढाल सकते हैं। हमारे देश के भविष्य इन बच्चों को हम इन थानों के माध्यम से सही दिशा में ढालने का कार्य कर सकते हैं। कहा कि बाल मित्र थाने के माध्यम से समाज में एक नई सोच विकसित होगी। बच्चों की सुरक्षा के लिए उन्होंने एक करोड़ के रिवाॅल्विंग फंड की भी घोषणा की।