सोमवार, 25 जनवरी 2021

विकास को आगे बढ़ाने के लिए ही बजट का प्रावधान रहेगा : मुख्यमंत्री

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें  :

आम बजट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि समय पर बजट हो उसकी तिथि घोषित हो चुकी है। विकास को आगे बढ़ाने के लिए ही बजट का प्रावधान रहेगा। साथ ही उन्होने सात निश्चय पार्ट-2 के बारे में भी जानकारी दी।

👉 बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती रविवार राजकीय समारोह को रूप में मनायी गयी। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
 
👉 राज्य के सभी गांवों में डेयरी को-ऑपरेटिव सोसायटी का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव और कॉम्फेड के अध्यक्ष डॉ. एन सरवन ने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया है। इस दौरान उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि अधिकारी सरकार के सात निश्चय पार्ट-2 के अंतर्गत अगले चार साल में सोसायटी गठन के साथ-साथ दूध संग्रहण में वृद्धि, अधिक से अधिक कृत्रिम गर्भाधान केंद्रों की स्थापना तथा अच्छे किस्म के सुधा आहार की ब्रिकी बढ़ाने आदि पर विशेष ध्यान दें।
 
👉 अब जीविका दीदियों को 5 वर्षों के लिए तालाब आवंटित किये जाएंगे। ग्रामीण विकास विभाग ने इसके संबंध में आदेश जारी कर दिया है। 5 वर्षों तक तालाबों के रखरखाव और उनके प्रबंधन का आकलन किया जाएगा। अगर कार्य संतोषजनक रहा तो फिर से आगे के 5 सालों के लिए आवंटन का नवीकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 12 जनवरी को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसकी मंजूरी दी गई थी।
 
👉 बिहार के सभी पेट्रोल पम्प और गाड़ियों के शो-रूम व सर्विस सेंटर में मार्च, 2021 तक प्रदूषण जांच केंद्र खोले जाएंगे। परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसके संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं, ताकि वाहन मालिकों को प्रदूषण जांच कराने में परेशानी न हो तथा लोगों को रोजगार भी मिले।
 
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने धान अधिप्राप्ति कार्य की नियमित मॉनिटरिंग के तहत जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
 
👉 मत्स्य पालन के विकास को लेकर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेशक धर्मेंद्र सिंह एवं जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने मोतिहारी जिले के नरेगा पार्क स्थित मन, सिरसा माल पंचायत स्थित मन, बासमन मन एवं भोरहां मन का जायजा लिया।
 
👉 शिवहर के जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के मतदाताओं को जागरूक करेगा। इस मौके पर एडीएम और एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 
👉 सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण), उप विकास आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
 
👉 सीतामढ़ी की जिलाधिकारी ने पुपरी कोषागार कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, मनरेगा भवन एवं एसएफसी गोदाम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोषागार से संबंधित विभिन्न पंजियों की जांच की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 सारण के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचन्द्र देवरे ने समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने का निर्देश दिया।
 
👉 किशनगंज के जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता ने पॉवर प्वाइंट के माध्यम से शिक्षा विभाग के कार्यों, उपलब्धि व आगामी कार्य योजना पर प्रस्तुति दी।
 
👉 अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. ने जल-संरचना, सार्वजनिक पोखर, तालाब, कुआं, आहर, पईन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना, जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन अभियान की अद्यतन कार्य प्रगति के संबंध में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 खगड़िया जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहन मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने नव चयनित लाभुकों को वाहन की चाबी सौंपी। इनमें से कई लाभुक लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्य से लौटे थे।