संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें :
पूरे देश में दशमेश पिता गुरुगोविंद सिंह की जयंती धूम-धाम से मनायी जा रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तख्त श्रीहरमंदिर, पटना साहिब में मत्था टेका तथा समस्त राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। वह त्याग व बलिदान की प्रतिमूर्ति थे और मानव सेवा के लिए समर्पित थे। उनके संदेशों को अपनाकर समाज में प्रेम, आदर और सद्भाव के रिश्तों को मजबूत करें, यहीं उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
तख्त श्रीहरमंदिर, पटना साहिब में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के कोने-कोने से यहां लोग दर्शन करने आते हैं, ये गौरव की बात है। हमलोगों की जो श्रद्धा है, उसे प्रकट करना हमारा कर्तव्य है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगाई गयी। कैबिनेट ने 19 फरवरी से 24 मार्च तक बिहार विधानमंडल सत्र शुरू करने की स्वीकृति दी है।
बिहार कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने यह भी निर्णय लिया है कि अब सरकारी स्कूल के बच्चों को सिले हुए ड्रेस दिए जाएंगे। पहली से 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को साल में दो सेट ड्रेस दिये जाएंगे, जिसे जीविका दीदियां बनाएंगी। साथ ही सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि जो भी एजेंसी ड्रेस की सप्लाई सरकारी स्कूलों में करेगी, उनके लिए अनिवार्य होगा कि जीविका दीदियों के बनाए हुए ही ड्रेस खरीदें।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में परियोजना प्रबंधन समूह की बैठक की गई। उन्होंने तकनीकी और प्रशासनिक पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर प्रोजेक्ट निर्माण में आ रही बाधा को दूर करने का निर्देश दिया।
गया के जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित बैठक की गई। उन्होंने जिले में सफलतापूर्वक टीकाकरण अभियान को और अधिक प्रभावी तरीके से आयोजित करने का निर्देश दिया।
समस्तीपुर के जिलाधिकारी ने राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा में कृषि टास्क फोर्स एवं उर्वरक निगरानी समिति की बैठक की। जिसमें उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने कुल 13 विभागों को झांकी निकालने की स्वीकृति दी ।
अररिया के जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी.एच. ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा की। उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता, कुशल युवा कार्यक्रम, नल जल योजना (ग्रामीण एवं शहरी) तथा पक्की नाली गली योजना के शत-प्रतिशत कार्यान्वयन हेतु अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
सीतामढ़ी के जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में सात निश्चय योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पक्की नाली गली योजना में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करने का निर्देश दिया।
सीवान के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय, हुसैनगंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
पूर्णिया के जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने कार्य संस्कृति, CWJC, MJC, लोकायुक्त मानवाधिकार से संबंधित मामलों पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान सभी संबंधित पदाधिकारियों को लंबित मामलों को ससमय निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
शेखपुरा की जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर जरूरतमंद लोगों के बीच लगातार कंबल बांटे जा रहे हैं। इसके लिए सभी अंचलाधिकारियों को बड़ी संख्या में कंबल मुहैया कराया गया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि गरीब, बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।