बुधवार, 13 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से बिहार में टीकाकरण अभियान से संबंधित कई मुहत्वपूर्ण जानकारी साझा की...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें  :

सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाग लिया। इस मौक पर मुख्यमंत्री ने बिहार में टीकाकरण अभियान से संबंधित कई मुहत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

 👉 बिहार में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, शेखपुरा, पटना से होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। यहां से बिहार में टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी। प्रथम चरण में सभी जिलों के 300 केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार से डायस्पोरा की बातचीत में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका एवं भारत के वाणिज्य दूतावास जनरल, न्यूयॉर्क के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार होंगे।
 
👉 मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक गणेश शंकर विद्यार्थी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि वे वामपंथी राजनीति के पुरोधा, स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रख्यात राजनेता थे। इनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। साथ ही उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
 
👉 Covid-19 वैक्सीन पटना पहुंच चुका है। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने एयरपोर्ट पर इसे रिसीव किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसे राज्य के स्टोरेज सेंटर ले जाया जाएगा, उसके बाद फिर जिलों में भेजा जाएगा।
 
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में सरकार की विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की समीक्षा करते हुए सभी लोक प्राधिकारों को पी.जी.आर.ओ. की सुनवाई में स्वयं अथवा किसी सक्षम पदाधिकारी को प्राधिकृत कर रिपोर्ट के साथ भेजने का निर्देश दिया है।
 
👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तटबंध की सुरक्षा आदि से संबंधित बैठक की गई। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
 
👉 बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने का निर्देश दिया।
 
👉 गया के जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक साप्ताहिक बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, आर. टी. पी.एस., हर घर नल का जल, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं जल-जीवन-हरियाली से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की गई।
 
👉 अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. ने सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में संबंधित कार्यकारी एजेंसियों के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने कई दिशा- निर्देश दिए।
 
👉 नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति एवं जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गई। इस मौके पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 
👉 सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी के संबंध में पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों, एन.सी.सी., स्काउट एंड गाइड और अन्य संस्थाओं एवं संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 
👉 भोजपुर के जिला पदाधिकारी ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने विभाग से संबंधित कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए।