संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जनपद भ्रमण के दौरान होली एंजिल पब्लिक स्कूल के निकट प्राचीन वास्तुशिल्प पर निर्मित होम-स्टे ‘‘हिमालयन बंग्लो‘‘ का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं है, जिसमें होम-स्टे के अंतर्गत पर्यटन को बढ़ाया जा सकता है। इसके माध्यम से यहां की लोक संस्कृति एवं वास्तुकला को देखने के लिए पर्यटक आकर्षित होंगे।
उन्होंने कहा कि इस होम-स्टे में जिस प्रकार की वास्तुशिल्प का प्रयोग किया गया वह अपने आप में अनुकरणीय उदाहरण है। मा० मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कुमाऊंनी शैली पर आधारित इस होम-स्टे की थीम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का वास्तुशिल्प एवं संस्कृति बहुत ज्यादा धनी है, जिसका उपयोग कर हम यहां पर रोजगार के अवसर पैदा कर पलायन को रोक सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को जनपद अल्मोड़ा में कुल 150.31 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें विभिन्न चिकित्सालयों में उपकरणों के कार्यों से लेकर मोटर मार्ग सुधारीकरण, नव-निर्माण, विद्यालयों के जीर्णोद्धार, पुस्तकालय, मिनी स्टेडियम निर्माण एवं शिलान्यास से संबंधित तमाम कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री जी ने जागेश्वर धाम श्रावणी मेले को राजकीय मेला घोषित किये जाने समेत विभिन्न पौराणिक मंदिरों, गुफाओं, ब्रह्मकुंड एवं रैनबसेरों के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को विधानसभा सल्ट के पूर्व विधायक स्व. सुरेंद्र सिंह जीना के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्व. जीना दंपति को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय मनीला को स्व. सुरेंद्र सिंह जीना के नाम पर करने की घोषणा की। इसके अलावा क्षेत्र में स्व. जीना का स्मारक बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री जी ने मार्चुला को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए एडवेंचर मीट का आयोजन, हरडा में एडवेंचर स्पोर्ट्स सेंटर की स्थापना, रामगंगा के तट को एंगलिंग हब के रूप में विकसित करने, हरडा में जिला सहकारी बैंक की स्थापना के साथ ही स्कूलों में रूपांतरण कार्यक्रम के तहत बेहतर करने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास में प्रथम महिला ट्रांस हिमालय साईक्लिंग अभियान के लिए उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली कुमारी श्रुति रावत एवं बिहार राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व कर रही कुमारी सबिता मेहतो को शुभकामनांए दी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में इस अभियान का फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस अभियान के लिए श्रुति रावत को डेढ़ लाख रूपये का चेक भी प्रदान किया।