संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सोमवार को पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-19 पर 25 करोड़ रूपए की लागत से बने 6-लेन ऊपरगामी पुल का उद्घाटन किया।
गुर्जर ने बताया कि पलवल जिला के गांव पृथला में भी राष्टï्रीय राजमार्ग के ऊपर 50 करोड़ रूपए की लागत से बनाए जा रहे ऊपरगामी पुल का निर्माण कार्य भी मार्च में पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्टï्रीय राजमार्ग नंबर-19 पर ऊपरगामी पुलों का निर्माण होने से फरीदाबाद से पलवल व आगे मथुरा-आगरा तक आने-जाने के समय में काफी बचत होगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। इस अवसर पर पलवल के विधायक दीपक मंगला भी मौजूद थे।