शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

सुजानगढ़ क्षेत्र के लिए अनेक घोषणाएं,न्यायालय परिसर में बनेंगे 22 एडवोकेट चैंबर...

 संवाददाता : जयपुर राजस्थान

 उच्च शिक्षा राज्यमंत्री एवं चूरू जिला प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी ने शुक्रवार को अपने सुजानगढ दौरे पर विधानसभा क्षेत्र सुजानगढ से संबंधित कई जन-कल्याणकारी घोषणाएं कीं। सुजानगढ़ क्षेत्र के लिए बजट में विकास कार्यों के लिए की गई घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सुजानगढ न्यायालय परिसर में 22 एडवोकेट चैम्बर्स निर्माण करने की वित्तीय वर्ष 2020-21 में उपलब्ध बजट प्रावधान में से राशि रुपये 87.13 लाख की स्वीकृति जारी कर दी है। 

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने स्वयं के विभाग से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुजानगढ में स्नातक स्तर पर भूगोल विषय व स्नातकोत्तर स्तर पर हिन्दी साहित्य, राजनीति विज्ञान, गणित खोले जाने एवं राजकीय महाविद्यालय बीदासर में स्नातक स्तर पर विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय व स्नातकोत्तर स्तर पर भूगोल एवं राजनीति विज्ञान विषय खोलते हुए महाविद्यालय को स्नातकोत्तर स्तर पर क्रमोन्नत की गई हैं। साथ ही महाविद्यालयों में नवीन पद भी सृजित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि राप्रावि भीमसर एवं राप्रावि बैरासर को पूर्व में मर्ज करते हुए राज्य सरकार ने महात्मा गांधी मॉडल अंग्रेजी विद्यालय भीमसर एवं बैरासर स्वीकृत किये गये थे । परन्तु ग्रामीणों की मांग अनुसार शिक्षा मंत्री ने पुनः राप्रावि भीमसर एवं राप्रावि बैरासर को समन्वयन से मुक्त करने के आदेश जारी कर दिये हैं। इसके साथ ही शोभासर, पीसीबी, बा गांधी बस्ती, बा बीदासर एवं गुडावडी में अतिरिक्त विषय एवं संकाय घोषित किये गये हैं। 
 
14 सड़क निर्माण कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी
 
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति शुक्रवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से जारी की गई है। 
 
उन्होंने बताया कि क्षेत्र की 14 सड़क कार्यों की स्वीकृति जारी की गई है। इनमें सुजानगढ़-गोपालपुरा से बीदासर 0.30 किमी सड़क के लिए 84 लाख, गोपालपुरा से चाड़वास 4 किमी सडक के लिए 70 लाख, भींवसर प्याऊ से भींवसर गांव लिंक रोड के लिए 2.60 किमी सड़क के लिए 45 लाख, सांडवा में एक किमी संपर्क सड़क के लिए 40 लाख, बोबासर प्याऊ, बड़ाबर, डूंगरास, हरासर, पड़िहारा में 8.10 किमी सड़क के लिए 145.80 लाख, जीली से मगरासर वाया मूंदड़ा 6 किमी सड़क के लिए 140 लाख, सीकर नोखा सड़क इंयारा फांटा 12 किमी सड़क के लिए 336 लाख, इंदुबाबा की बगीची सुजानगढ़ रूरल से मेगा हाइवे तक एक किमी के लिए एक करोड़, नाथो तालाब से ठरड़ा लिंक रोड़ 1.70 किमी के लिए 44.82 लाख, रेल्वे क्रॉसिंग से इंदुबाबा की बगीची 2 किमी के लिए 2 करोड़, इयांरा से पारेवड़ा 7 किमी के लिए 126 लाख, सुजानगढ़ से सांडवा वाया सारोठिया, परावा और उड़वाला 9 किमी के लिए 235.20 लाख, सारोठिया से लालगढ़ वाया जीली, गेडाप, करेजड़ा और जोगलसर में 14.40 किमी सड़क के लिए 288 लाख तथा हरदेसर से कादिया वाया नायकों की ढाणी तक 6.5 किमी नवीन सड़क निर्माण के लिए 181 लाख रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।