संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा
1857 की क्रांति में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेनानियों की याद को चिरस्थायी बनाने एवं शहादतों को नमन करने के लिए अंबाला शहर में विशाल स्मारक का निर्माण करवाया जा रहा है । हरियाणा सरकार 22 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस विशाल स्मारक के निर्माण पर 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी । इस युद्ध स्मारक के लिए आमजन 1857 की क्रांति से जुड़ी वस्तुएं दान दे सकता है । इन वस्तु को व्यक्ति के नाम, पते सहित गैलरी में दर्शाया जाएगा।
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति के पास उनके पूर्वजों की धरोहर के रूप में 1857 की क्रांति से संबंधित कोई भी वस्तु जैसे कि राइफल, बंदूक, पिस्टल, बंदूक की गोली (मस्कट कार्टरिज), वर्दी, तलवार, चाकू, बैज, मेडल, दस्तावेज, 1857 की क्रांति पर जारी हुई पोस्टल स्टाम्प (डाक टिकट), पत्र या पत्र व्यवहार, मूल रूप में कोई समाचार पत्र, उस दौर की पेंटिंग, कोई मानचित्र या अन्य कोई भी वस्तु जो 1857 की क्रांति से संबंधित हो, को हरियाणा सरकार को धरोहर के लिए दे सकते हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि अगर दी गई वस्तु, दस्तावेज या अन्य चीजें प्रामाणिक पाए जाते हैं तो उसे दिए जाने वाले व्यक्ति के नाम व पते सहित गैलरी में दर्शाया जाएगा। आमजन द्वारा दिए जाने वाले इस सहयोग के लिए सरकार आभारी रहेगी और पूरे सम्मान के साथ दी गई निधि को अंबाला में बन रहे युद्ध स्मारक में बनाई जाने वाली गैलरी में संजोकर रखा जाएगा। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि अधिक जानकारी के लिए इस संदर्भ में मोबाइल नंबर- 9463437252 अथवा 9888009339 पर संपर्क किया जा सकता है।