शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

सड़क सुरक्षा समर्थन कार्यक्रम का पोस्टर विमोचित परिवहन आयुक्त ने किया...

 संवाददाता : जयपुर राजस्थान

परिवहन शासन सचिव व आयुक्त रवि जैन ने गुरूवार को ’सड़क सुरक्षा समर्थन कार्यक्रम’ के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में विभिन्न संस्थाएं कार्यक्रम संचालित कर रही है। प्रदेश की जनता से अपील है कि वे यातायात नियमों की पालना करें।
 
यह पोस्टर बारां जिले की औस संस्थान ने तैयार किया है। संस्थान के जिला समन्वयक श्री अनिल जैन ने बताया कि केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम 24 फरवरी से 23 मार्च 2021 तक चलेगा।
 
मंत्रालय की ओर से चयनित राजस्थान के 19 गैर सरकारी संगठनों में से औस संस्थान एक है। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ अधिकारी श्रीमति निधि सिंह भी उपस्थित रही।