बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड  एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को करोड़ों लागत की विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 2.37 करोड़ की लागत के बीरपुर पुल का लोकार्पण करने के साथ ही कुल 31 करोड़ लागत की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के लिये अनेक घोषणाये भी कि जिनमें गढ़ी कैंट क्षेत्र में सामुदायिक भवन का निर्माण, कुठालगांव पेयजल योजना का सुदृढ़ीकरण, अनारवाला पेयजल योजना का सुदृढ़ीकरण, सेरकी-सिल्ला मोटर मार्ग (13 किमी) का सुधारीकरण, चामासारी-लुहारीगढ़ मोटर मार्ग (06 किमी) बनाये जाने के साथ ही कालीदास रोड़ पुर्नगठन सीवर योजना की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत कितरली में 1.50 किमी सिंचाई गूल का निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विकास के लिये समर्पित है। राज्य के समग्र विकास के साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का हमारा प्रयास है।

 


उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धर्म सिंह सैनीएवं विजय कश्यप ने जोशीमठ क्षेत्र के रैणी क्षेत्र में आयी आपदा के सम्बंध में मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री से भेंट की। कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उ.प्र. के मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा पीड़ितों की सहायता के लिये हरिद्वार में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है और मुख्यमंत्री योगी ने उत्तराखण्ड सरकार को इस आपदा के संकट पर सहयोग देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग काफी संख्या में इस क्षेत्र की विद्युत परियोजनाओं में कार्यरत रहे हैं। शीघ्र ही उत्तर प्रदेश के लापता लोगों की सूची एवं फोटो उत्तराखण्ड सरकार को प्रेषित कर दी जायेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने सहयोग के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का आभार जताया है।

 


मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड राज्य मार्ग सुधारीकरण परियोजना के अन्तर्गत चयनित राज्य मार्गों के सबंध में बैठक अधिकरियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिये कि सड़कों के सुघारीकरण में यदि बजट इत्यादि की दिक्कतें आ रही हैं तो इन समस्याओं के निदान के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से वार्ता की जायेगी।
उत्तराखण्ड राज्य मार्ग सुधारीकरण परियोजना के अन्तर्गत चयनित राज्य मार्गों के पर्वतीय क्षेत्रों में राज्य मार्गों का एक लेन से डेढ़ लेन एवं मैदानी क्षेत्रों में एक लेन से दो लेन में उच्चीकरण एवं सुधारीकरण का कार्य किया जाना है। प्रथम चरण में 217 करोड़ रूपये़ की अनुमानित लागत की काठगोदाम-भीमताल-देवीधुरा लोहाघाट मोटर मार्ग एवं 176 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत के सुवाखोली-भवान सरोट-नगुण मोटर मार्ग के लिए केन्द्रीय सड़क निधि से उचित व्यवस्था करने के लिए जल्द केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से बातचीत की जायेगी।
 
 


मुख्यमंत्री ने मंगलवार सचिवालय में एकीकृत भर्ती पोर्टल http://irp.uk.gov.in का शुभारम्भ किया। इस पोर्टल में राज्य की रोजगार संबंधी सभी जानकारियों को कम्प्यूटरीकृत किया गया है। इससे विभागीय काम भी आसान होगा और अभ्यर्थियों को सरकारी विभागों में किसी भी भर्ती की सूचना एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जायेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने पोर्टल के जरिए विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।



 
मुख्यमंत्री ने देहरादून में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत संचालित तीन स्मार्ट विद्यालय जीजीआईसी राजपुर रोड, जीआईसी खुड़बुड़ा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुड़बुड़ा का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के तकनीक के युग में स्मार्ट क्लासेज का अपना अलग ही महत्व है। इन स्कूलों में छात्र छात्राओं को पठन पाठन की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। कहा कि राज्य में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीक के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 600 दुर्गम विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाओं की व्यवस्था की गई है। राज्य के अनेक अस्पतालों में टेली रेडियोलॉजी एवं टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साक्षरता के मामले में उत्तराखण्ड अग्रणी राज्यों में है।