शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें  :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अनुरक्षण एवं रख रखाव की प्रस्तावित नीति तथा शहरी पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत क्रियान्वित पाइप जलापूर्ति योजनाओं की अनुरक्षण नीति से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए जो समेकित कॉल सेंटर बनाया गया है, उसमें आने वाली शिकायतों का त्वरित निष्पादन करें।

👉मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य में पशुओं की इयर टैंगिंग का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। कृषि और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव डॉ. एन. सरवण कुमार कहा कि इयर टैगिंग करने से हर पशुओं को चिह्नित करना संभव हो सकेगा। 
 
👉मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा-निर्देशन में पटना के बैरिया में बन रहे अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का काम करीब 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। सितंबर-अक्टूबर तक यह बस स्टैंड पूरी तरह चालू हो सकता है। राज्य का यह पहला बस स्टैंड होगा, जहां राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। यहां एक परिसर में मॉल, होटल, मल्टीप्लेक्स और बच्चों के खेलने का एरिया समेत कई तरह की सुविधाएं होंगी। यह 25 एकड़ में फैला हुआ है, इसके परिसर में चार ब्लॉक बनाये जा रहे हैं।
 
👉8 फरवरी से राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल की 6ठी से 8वीं कक्षा को चालू करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें प्रत्येक कक्षा में छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति प्रथम दिन रहेगी तथा शेष 50 प्रतिशत उपस्थिति दूसरे दिन रहेगी, जबकि शिक्षक पूर्ण क्षमता के साथ उपस्थित होंगे। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री संजय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस संबंध में जानकारी दी।
 
👉सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड के गंगापुर पंचायत में नवप्रवर्तन योजना अंतर्गत अन्य राज्यों से आये मजदूरों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गठित प्लंबर ग्रुप का उद्घाटन किया। इस ग्रुप को जिला प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक औजार उपलब्ध कराये गये हैं।
 
👉पूर्णिया के जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने बी. कोठी प्रखंड के दिबरा धनी पंचायत में मनरेगा व आई.सी.डी.एस. के तहत नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने 'बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ' के हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारम्भ किया।
 
👉वैशाली की जिलाधिकारी उदिता सिंह ने प्रधानमंत्री डायलिसिस इकाई योजना के तहत सदर अस्पताल में 5 बेड के डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया।
 
👉दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने मनीगाछी प्रखंड में चल रहे नल-जल योजना की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मनीगाछी का भी निरीक्षण किया।
 
👉बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बाजार समिति परिसर स्थित गोदाम में सी.एम.आर. लॉट के रखरखाव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पदधिकारियों को चावल के रखरखाव से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये।
 
👉सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सोनवर्षा प्रखंड अंतर्गत सहसौल अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में L1 डिलीवरी प्वाइंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर सिविल सर्जन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
 
👉गया के जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने जिले में सफलतापूर्वक टीकाकरण अभियान को और अधिक प्रभावी तरीके से करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी स्वास्थ्य कर्मी अभी तक टीका नहीं लिये हैं, वे अगले 2 दिनों में टीका लगवाना सुनिश्चित करें।
 
👉नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बचे हुये ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय निर्माण से संबंधित समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को शेष सभी सामुदायिक पुस्तकालय को ससमय निर्माण कराने का निर्देश दिया।
 
👉खगड़िया के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने अलौली प्रखंड अंतर्गत अम्बा ग्राम का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जीविका की सतत जीविकोपार्जन योजना की लाभुक दीदियों के साथ वार्ता की तथा इसके लाभ के बारे में जानकारी ली।