मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 5540 करोड़ रुपए की लागत से पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (PMCH) को देश के सबसे बड़े अस्पताल के रूप में पुनर्विकसित करने हेतु परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि अस्पताल का निर्माण कार्य तीन चरणों में होगा। साथ ही इमरजेंसी मरीज देश के किसी भी कोने से हेलिकॉप्टर द्वारा इलाज के लिए P.M.C.H आ सकते हैं।

👉बिहार विधानसभा के 100वां साल पूरा होने पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र को अत्याधिक सुदृढ़ बनाने में विधानमंडल के सदस्यों की भूमिका पर परामर्श अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी भूमिका के बारे सब लोगों को समझना चाहिए, सबको मिलकर काम करना है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता मालिक है और निर्वाचित होकर आने वाले लोग उनके सेवक हैं।
 
👉नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के साथ धान अधिप्राप्ति कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉पंचायत आम चुनाव से संबंधित तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। इस दौरान खगड़िया के ज़िलाधिकारी श्री आलोक रंजन घोष सहित सभी वरीय पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए।
 
👉बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में कार्य संस्कृति एवं समन्वय की बैठक की गई। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को विभाग से संबंधित लंबित मामलों के प्रति शपथ पत्र को हाईकोर्ट में जल्द से जल्द से दाखिल करने का निर्देश दिया।
 
👉अररिया के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने सदर अस्पताल में लगे सीटी स्कैन मशीन का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों को उचित सुविधा प्रदान करने हेतु स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉सीतामढ़ी की जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कोविड वैक्सिनेशन, पल्स पोलियो, चमकी बुखार, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार आदि को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर के वैक्सिनेशन की तैयारियों की भी समीक्षा की।
 
👉बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने स्क्रीनिंग कमिटि की बैठक की। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों/विभागों में कार्यरत कर्मियों को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ ससमय दिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।
 
👉मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सभी अंचल अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने ई म्यूटेशन के लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावी ढंग से कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
 
👉सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने पतरघट प्रखंड मुख्यालय में नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं थाना भवन निर्माण हेतु चिह्नित भूमि का स्थल निरीक्षण किया एवं संबंधित रैयतों से सहमति के आधार पर भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।