मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

बिहार विधानमंडल बजट सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार विधानसभा में बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ का कुल बजट तय किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार की विकास के लिए सात निश्चय पार्ट- 2 योजना की भी शुरुआत हो चुकी है, इसके लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में 4,671 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।

👉 बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष, 2021-22 के बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बजट में हर क्षेत्र के बारे में ख्याल रखा गया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार के तहत सात निश्चय-2 की शुरूआत की गयी, इस पर जल्द काम शुरू होगा।
 
👉 माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आत्मनिर्भर बिहार के 7 निश्चय पार्ट-II के तहत ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु रविवार को ई-संजीवनी, अश्विन, 102 एम्बुलेंस ट्रैकिंग सिस्टम और वंडर ऐप का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन के जरिये स्वास्थ्य उपकेन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अनुमंडल अस्पताल एवं जिला अस्पताल को जोड़ा जाएगा, जिससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे।
 
👉 सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सभी अंचल अधिकारियों, अंचल निरीक्षकों एवं राजस्व कर्मचारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने ऑनलाइन दाखिल-खारिज आवेदनों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने बुधौल स्थित निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज, जिला परिवहन कार्यालय एवं जिला आपूर्ति शृंखला प्रबंधन केंद्र का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कार्य प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया।
 
👉 बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने ‘नशामुक्ति जागरूकता रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ जिले में घूम-घूमकर नशा से बचाव हेतु लोगों जागरूक करेगा।
 
👉 जहानाबाद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने पंचायत आम निर्वाचन, 2021 को लेकर बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
 
👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 गया के जिला पदाधिकारी ने अभिषेक सिंह ने जिले की विकास से संबंधित योजनाओं को लेकर तकनीकी पदाधिकारी, अभियंताओं के साथ बैठक की। उन्होंने योजनाओं की गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
 
👉 बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 भोजपुर के जिलाधिकारी ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 के दौरान विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन के संबंध में वीक्षक, केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर ने जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक की। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के द्वारा संचालित सभी योजनाओं की गहन समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।