संवाददाता : रांची झारखंड
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरूवार महाधिवक्ता कार्यालय के दूरभाष निर्देशिका (टेलीफोन डायरेक्टरी) का लोकार्पण किया । इस दूरभाष निर्देशिका में सभी सरकारी विभागों, कार्यालयों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों तथा उनके पदाधिकारियों के दूरभाष और मोबाइल नंबर है ।
इस मौके पर महाधिवक्ता राजीव रंजन और लॉ अफसर श्री मनोज कुमार, मनोज कुमार-3, अशोक यादव, पीएस पैटी, कौशिक सर्किल और श्रेनु गणपति उपस्थित थे ।