बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें  :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 18 प्रस्तावों पर मुहर लगायी गई। कैबिनेट के द्वारा डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज के परिसर में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, किशनगंज की स्थापना हेतु प्रस्ताव की स्वीकृति एवं तत्संबंधी 208 अकादमिक एवं प्रशासनिक पदों की स्वीकृति दी गई ।

👉केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने का बिहार सरकार ने पहले ही निर्णय लिया था। केंद्र सरकार ने भी इस काम को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एक करोड़ अतिरिक्त परिवारों को एल.पी.जी. सिलेंडर देने का निर्णय लिया गया है, जो स्वागत योग्य है।
 
👉मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संतुलित बजट पेश करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री को विशेष तौर पर बधाई दी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण जो परिस्थिति उत्पन्न हुई उसके बावजूद हर चीज को ध्यान में रखते हुए संतुलित बजट पेश किया गया है।
 
👉पटना स्थित अधिवेशन भवन में मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर ‘पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण’ विषय पर परिचर्चा कार्यकर्म का आयोजन किया गया। इस मौके पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस, लघु जल संसाधन विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल, मनरेगा के आयुक्त सी.पी. खंडूजा और वन विभाग के वरीय अधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
 
👉पटना के प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय सिंह ने अपराध पर अंकुश लगाने हेतु सीसीटीवी के अधिष्ठापन एवं उसके सुचारू संचालन के लिए प्रमंडलीय निगरानी समिति की बैठक की। आयुक्त ने चिह्नित महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन सुनिश्चित कर उसके क्रियाशीलता की प्रभावी निगरानी करने का निर्देश दिया है, ताकि अपराध की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं निगरानी रखी जा सके।
 
👉पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कोविड टीकाकरण के कार्य का सफल एवं सुचारू संचालन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक की। इस मौके पर उन्होने अधिकारियों को टीकाकरण में तेजी लाने और लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया।
 
👉अररिया के जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी.एच. की अध्यक्षता में नए नगर निकाय के गठन, उत्क्रमण तथा क्षेत्र विस्तार से संबंधित प्रारूप अधिसूचना पर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने जरूरी दिशा-निर्दश दिये।
 
👉मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक की गई, जिसमें फुटपाथ दुकानदारों को स्व निधि से समृद्धि की ओर ले जाने के लिए बनायी जा रही रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। मालूम हो कि प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत सड़क किनारे रेहड़ी व पटरी लगाने वाले फुटपाथ दुकानदारों को आजीविका और रोजगार दोबारा शुरू करने हेतु किफायती दर पर 10,000 रुपये ऋण मुहैया कराया जा रहा है।
 
👉जहानाबाद के जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार की अध्यक्षता में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'हर खेत तक सिंचाई का पानी' से संबंधित संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण में संलग्न कर्मी, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन, कृषि विभाग एवं ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस मौके पर उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉शेखपुरा की जिलाधिकारी इनायत खान ने एन.एच.-82 बिहारशरीफ-बरबीघा-सरमेरा पथ का सर्वे किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
 
👉बक्सर के जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष आत्मा शाषी पर्षद ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 52 कृषकों के दल को हरी झंडी दिखाकर तीन दिवसीय परिभ्रमण पर केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप), लखनऊ रवाना किया। परिभ्रमण का मुख्य उद्देश्य जिले में औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती को बढ़ावा देना है।
 
👉खगड़िया के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा, 2021 की उत्तरपुस्तिकाओं के बारकोडिंग कार्य की तैयारी का जायजा लिया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉गया के जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने सात निश्चय पार्ट-2 के तहत ‘हर खेत तक सिंचाई का पानी’ कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग सहित सभी पदाधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया।