गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड  एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

बुधवार मुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ऊर्जा निगमों को आपसी समन्वय से कार्य करने, विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित विद्युत देयों के लिये प्रक्रिया निर्धारण करने, विद्युत लाइन लॉस को कम किये जाने, विद्युत चोरी रोकने के लिये स्मार्ट मीटरों की व्यवस्था करने और सभी उपभोक्ताओं को विद्युत बीजक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री ने तपोवन आपदा में मृत हैड कान्स्टेबल मनोज चौधरी और कांस्टेबल बलवीर सिंह गड़िया को नमन करते हुए शोक संतप्त परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। बुधवार को कांस्टेबल बलवीर सिंह गड़िया और मंगलवार को हैड कान्स्टेबल मनोज चौधरी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आपदा में मृत्यु का होना बहुत दुखद है। रैणी व तपोवन क्षेत्र में भीषण त्रासदी में सभी मृतकों के प्रति संवदेना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि लापता लोगों की तलाश के लिए आपरेशन पूरी क्षमता के साथ चलाया जा रहा है। सर्च एंड रेस्क्यू के साथ ही आपदा राहत कार्यों की उच्च स्तर से लगतार मॉनिटरिंग की जा रही है।


मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से जोशीमठ क्षेत्र में आई आपदा में राहत कार्यों और सर्च व रेस्क्यू आपरेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सर्च व रेस्क्यू के काम को लगातार जारी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की कमी न हो। जिन मृतकों की पहचान हो जाए, उनके आश्रितों को राहत राशि अविलंब उपलब्ध कराई जाए। शवों की शिनाख्त न हो पा रही हो तो उनके डीएनए रिकार्ड सुरक्षित रखे जाएं।


त्यूणी तहसील में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नव निर्मित महाविद्यालय भवन लागत 711.21 लाख एवं राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान रूसा परियोजना के अंर्तगत कम्प्यूटर प्रयोगशाला लागत 201.99 लाख की महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने त्यूणी के नव निर्मित महाविद्यालय भवन का नाम पंडित शिवराम शर्मा के नाम पर रखने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने जौनसार बावर क्षेत्र की लाइफ लाइन कहे जानी वाले मीनस-अटाल मोटर मार्ग समेत तमाम सड़कों के डामरीकरण, मेघातु पम्पिंग योजना के निर्माण, नीनुस मोटर मार्ग के निर्माण, रायगी में शेड पुड़िया महाराज मंदिर का सौन्दर्यीकरण करने आदि की घोषणाएं की।


मुख्यमंत्री ने विधानसभा पुरोला को करोड़ों की विकासपरक योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री जी सर्वप्रथम सीमांत तहसील मोरी पहुंचे, जहां उन्होंने 29 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं 17 करोड़ 45 लाख 47 हजार के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने मोरी में राजकीय महाविद्यालय खोलने सहित कई घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री रावत ने एसडीएम से कहा कि यदि कोई भवन उपलब्ध हो जाए तो आगामी शिक्षा सत्र से ही इस महाविद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू करवा दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरकाशी के लोगों में आगे बढ़ने का जज्बा है। मनरेगा और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सबसे अच्छा कार्य उत्तरकाशी जिले में ही हुआ है।