संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।सोनीपत के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा, जगदीश शर्मा की प्रशिक्षण अवधि के दौरान नगर निगम, सोनीपत के आयुक्त तथा सोनीपत के जिला नगर आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है।
इसी प्रकार, हिसार की उपायुक्त प्रियंका सोनी को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा, अशोक कुमार गर्ग की प्रशिक्षण अवधि के दौरान नगर निगम, हिसार के आयुक्त तथा हिसार के जिला नगर आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है।