गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें  :

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत अब इंटरमीडिएट पास करने पर अविवाहित कन्याओं को 25 हजार रुपये और स्नातक पास करने पर विवाहित और अविवाहित सभी कन्याओं को 50 हजार रुपये दिये जाएंगे। अब तक इंटरमीडिएट पास को 10 हजार और स्नातक पास कन्याओं को 25 हजार रुपये दिये जा रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

👉 राज्य कैबिनेट ने मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत 33,666 अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने के लिए बिहार आकस्मिकता निधि से 34 करोड़ रुपये व्यय की सहमति प्रदान की है। इस योजना के तहत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण मैट्रिक के छात्र-छात्राओं को 10 हजार तथा इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 15 हजार रुपये दिये जाएंगे।
 
👉 बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन के लिए परीक्षा का नया पाठ्यक्रम जारी किया गया है। इसके तहत अब इंटर की जगह मैट्रिक स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। पाठ्यक्रम में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और समसामयिकी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
 
👉 अररिया के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने विश्व आद्रभूमि दिवस पर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने आद्रभूमि के महत्व एवं इसके संरक्षण, मत्स्य पालन, मत्स्य बीज उत्पादन एवं स्वास्थ्य प्रबंधन आदि पर विचार-विमर्श किया।
 
👉 सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव, 2021 हेतु तैयार मतदाता सूची से संबंधित प्राप्त दावा आपत्ति की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने R.T.P.S. काउंटर का निरीक्षण भी किया।
 
👉 बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने परिवहन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्ण पारदर्शी तरीके से कार्यों का ससमय निष्पादन किया जाय, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
 
👉 बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में नए नगर पंचायत के गठन के लिए प्राप्त आपत्तियों के निराकरण हेतु बैठक की गई। समीक्षा के बाद उन्होंने आपत्तियों का निराकरण करके प्रस्ताव भेजने की अनुशंसा की।
 
👉 पूर्णिया के जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने कोविड-19 टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने कम अधिप्राप्ति करने वाले प्रखंडों को लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया।
 
👉 खगड़िया के जिलाधिकारी ने सभी सहकारिता पदाधिकारियों एवं कृषि विभाग के पदाधिकारियों के साथ धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिले में अब तक लक्ष्य के विरुद्ध 73% से अधिक अधिप्राप्ति की जा चुकी है।
 
👉 नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश के आलोक में जिले की विभिन्न पंचायतों में युवाओं की बेहतर पढ़ाई हेतु सभी सुविधाओं से लैस कुल 16 सामुदायिक पुस्तकालयों का उद्घाटन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य पंचायत एवं ग्राम स्तर के युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु किताबें, मैगजीन, समाचार पत्र एवं अन्य पुस्तकें मुहैया कराना है।