शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

एसईडीसी, सामान्य प्रशासन और एनआईसी को पुरस्कार...

 संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश

कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इण्डिया ने मध्यप्रदेश इलेक्ट्रॉनिक डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन को मध्यप्रदेश में ई-ऑफिस के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट योगदान के लिये शुक्रवार को लखनऊ में सम्पन्न हुई कॉन्फ्रेंस में वर्ष 2020 के लिये स्टेट केटेगरी में पुरस्कृत किया है। यह पुरस्कार एमपीएसईडीसी के साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग और एनआईसी को संयुक्त रूप से दिया गया है।

पुरस्कार समारोह में मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्य नाथ मुख्य अतिथि थे। उत्तरप्रदेश के राजस्व मंत्री ने प्रशस्ति-पत्र और ट्रॉफी प्रदान की। विज्ञान एवं औद्योगिक विभाग की उप सचिव अंजू भदौरिया, सामान्य प्रशासन विभाग की उप सचिव श्रीमती दिशा नागवंशी तथा एनआईसी के तकनीकी प्रबंधक शैलेन्द्र ने प्रशस्ति-पत्र ग्रहण किया।

उल्लेखनीय है कि कॉर्पोरेशन ने पोर्टल का विकास करते हुए मध्यप्रदेश शासन के सभी विभागों के अधिकारियों को ट्रेनिंग देने के साथ ही बजट और मंत्रालय के कामकाज को ई-ऑफिस बनाने में योगदान दिया है। उल्लेखनीय है कि स्टेट अवार्ड के लिये विभिन्न राज्यों ने 171 प्रविष्टियाँ की थीं, जिनमें से 51 प्रविष्टियों को चयनित किया गया।