सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खरीफ विपणन मौसम, 2020-21 में धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। सरकार का उद्देश्य है कि धान की ज्यादा से ज्यादा अधिप्राप्ति हो, ताकि उससे तैयार होने वाले चावल की बिहार में ही अधिकतम खपत हो। उन्होंने उसना चावल मिलों की शुरुआत को लेकर तेजी से काम करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को पैक्सों एवं मिल मालिकों के साथ बैठक कर उसना चावल के उत्पादन को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले वर्ष धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए क्षेत्रवार रियलिस्टिक एसेसमेंट कराने का निर्देश दिया है, ताकि और अधिक धान की अधिप्राप्ति की जा सके। साथ ही उन्होंने बचे हुए किसान और क्षेत्र में धान की उपलब्धता का आकलन कराने, पैक्स और चावल मिलों की भंडारण क्षमता का आकलन कर उसका विस्तार करने तथा सभी जिलों में गोदाम और स्टोरेज की स्थापना के लिए तेजी से काम करने का निर्देश दिया।
 
👉 भवन निर्माण विभाग के सचिव सह गया जिला के प्रभारी सचिव कुमार रवि की अध्यक्षता में जिले में चल रही विकासात्मक एवं जनोपयोगी योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को तरजीह देना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने विभाग से संबंधित कार्यों को अच्छे तरीके से ईमानदारीपूर्वक करें, ताकि जिले का और अधिक विकास हो सके।
 
👉 भोजपुर के जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा ने भवन निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग के अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 मोतिहारी के जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अरेराज अनुमंडल में आम और लीची फसल उत्पादन से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
 
👉 सारण के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सरस्वती पूजा एवं पैक्स चुनाव के संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, सभी अंचलाधिकारियों एवं सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की एवं विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने 17 फरवरी से 3 मार्च, 2021 तक आयोजित होने वाले ‘आयुष्मान पखवाड़ा’ के सफल आयोजन के संबंध में प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से 10 जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन सभी प्रखंडों में लोगों को जागरूक करेंगे।
 
👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी ने दलसिंहसराय प्रखंड के पांड़ गांव स्थित पांडव स्थान का भ्रमण किया। इस स्थल पर पूर्व में खुदाई के दौरान कई ऐतिहासिक अवशेष मिले हैं। स्थानीय लोगों ने इस स्थल को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने की मांग की। जिलाधिकारी ने इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।
 
👉 नवादा के जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने सदर अस्पताल में 5 बेड के ह्युमो डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया। इसे अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। यहां जिले के सभी राशन कार्डधारियों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।
 
👉 बेगूसराय के जिला पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 के स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस बलों, केंद्राधीक्षकों एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को ब्रीफ किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 खगड़िया के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने खनन टास्क फोर्स की बैठक की। इस मौके पर सप्ताह में किसी एक दिन औचक निरीक्षण करने हेतु स्थानीय थाना, अंचलाधिकारी एवं खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।