बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड  एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

कोविड वार्ड में तैनात रहे चिकित्सकों और अन्य कार्मिकों को 11-11 हजार रूपए की सम्मान राशि दी जाएगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कोरोना वारियर्स को प्रमाण पत्र दिये जाएंगे। एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ जंग में हम निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहे हैं। कोरोना वैक्सीनैशन का कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक चल रहा है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में हमारे चिकित्सकों और हेल्थवर्करो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हेल्थ वर्कर को लगाए जाने वाले टीके इस सप्ताह तक लगा लिए जाएं। मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में राज्य संचालन समिति की बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह से फ्रंटलाईन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू किया जाना है, इससे पूर्व हेल्थ वर्कर का टीकाकरण पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि कुम्भ-2021 के लिए एसओपी (स्टैण्डर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर) जारी हो गयी है। इसके अनुसार कुम्भ में लगे प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी का वैक्सीनेशन किया जाना है। जिसके लिए अतिरिक्त वैक्सीन की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हरिद्वार जनपद को विशेष व्यवस्थाएं करनी होंगी।

सचिवालय में सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष यूजेवीएनएल राधिका झा एवं प्रबन्ध निदेशक संदीप सिंघल द्वारा राज्य सरकार की अंश पूंजी पर लाभांश के रूप में मुख्यमंत्री को 40.01 करोड़ धनराशि का चेक भेंट किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने यूजेवीएनएल द्वारा प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को पूर्ण करने के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यूजेवीएनएल भविष्य में भी अपनी क्षमताओं का बेहतर उपयोग कर विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करने हेतु प्रयत्नशील रहेगा।