रविवार, 7 फ़रवरी 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत क्रियान्वित पाइप जलापूर्ति योजनाओं की अनुरक्षण नीति से संबंधित प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया कि जल का दुरुपयोग न हो क्योंकि इससे पर्यावरण को भी नुकसान है। पेयजल की आपूर्ति निर्धारित समय पर ही करें, इससे विद्युत की भी बचत होगी।

👉मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होटल मौर्या में आयोजित स्व. डॉ. शैवाल गुप्ता जी के शोकसभा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शैवाल गुप्ता जी अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री के साथ-साथ आद्री के संस्थापक भी थे। वे बिहार के विकास के लिए हमेशा लगे रहते थे। उनको अनेक विषयों की अच्छी जानकारी थी।
 
👉सरकारी विभागों, निगमों और निकायों में संविदा या ठेका पर काम लेने हेतु चरित्र सत्यापन की अनिवार्यता के संबंध में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होने कहा सरकार की मंशा लोगों की स्वतंत्रता और संविधान द्वारा दिये गये मौलिक अधिकारों पर अंकुश लगाना नहीं है। बल्कि अपराधियों और कानून तोड़नेवालों को ठेका लेने से वंचित रखना है। ऐसा इसलिए किया गया है कि स्वच्छ छवि के लोगों को ठेका मिले।
 
👉पद्मश्री के लिए चयनित मधुबनी के रांटी गांव की दुलारी देवी को उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान की ओर बिहार म्यूजियम के ऑडिटोरियम में सम्मानित किया गया। इस मौके पर माननीय उप मुख्यमंत्री-सह-उद्योग मंत्री रेणु देवी, विभाग के सचिव नर्मदेश्वर लाल और संस्थान के निदेशक अशोक कुमार सिन्हा उपस्थित रहे।
 
👉बेतिया के जिलाधिकारी ने डायलिसिस सेंटर को शुरू करने हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संसाधन एवं उपकरणों का अधिष्ठापन कराने वाली एजेंसी को 20 फरवरी तक कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया।
 
👉मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने ‘आम जनता से साक्षात्कार’ कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से आए हुए आम जनों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने समस्याओं के निष्पादन हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये।
 
👉बेगूसराय के जिला पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा ने कारगिल विजय भवन में आकांक्षी जिला के तहत विभिन्न सूचकांकों की गहन समीक्षा की तथा कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने समाहरणालय परिसर में E-Epic Kiosk सह D.C.C. सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
 
👉खगड़िया के जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्त चौकीदार/दफादार संवर्ग नियमावली, 2014 के आलोक में जिला चयन समिति द्वारा चयनित सात उम्मीवारों व अनुकंपा के आधार पर चयनित एक उम्मीदवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
 
👉सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने पतरघट एवं सौर बाजार प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव, 2021 हेतु मतदाता सूची के संबंध में प्राप्त दावा आपत्ति एवं दाखिल खारिज के आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिये।
 
👉मधुबनी के जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में सभी प्रखण्ड, अचंल, आई.सी.डी.एस. एवं पी.एस.सी. कार्यालय के प्रधान सहायकों के साथ जिला सभागार में बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने कई जरूरी दिशा-निर्देश दिय़े।
 
👉बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति, स्थापना एवं सामान्य शाखा की बैठक की गई। सर्वप्रथम अनुकंपा के आधार पर तीन आश्रितों एवं दो स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले सेवक के आश्रितों को नियुक्ति देने हेतु नाम की अनुशंसा की गई।
 
👉समस्तीपुर के युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जीविका द्वारा विभिन्न स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने समाहरणालय परिसर से कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में 3 दिनों तक भ्रमण करेगा और युवाओं को जागरूक करेगा। रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं की अधिकतम भागीदारी के लिए इसे प्रदर्शित किया जा रहा।