गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित राज्य कैबिनेट की बैठक में बिहार नगर पालिका सेवा संवर्ग नियमावली, 2021 की मंजूरी दी गई है। इसके तहत नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पंचायतों में सभी पदों पर कर्मियों को नियुक्त किया जाएगा।

👉ड्यूटी के दौरान मृत/दुर्घटना में स्थायी रूप से अपंग हुए होमगार्ड के आश्रितों को बने नियम के अनुसार अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी। बिहार कैबिनेट ने इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा आश्रितों के श्रेणीकरण और आवेदन देने की प्रक्रिया में समय-समय पर किये गये प्रावधान लागू किये जाने का निर्णय लिया है।
 
👉मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय-2 के तहत जल संरक्षण को लेकर सूबे के सभी गांवों में हर माह के पहले गुरूवार को ‘जल-चौपाल’ का आयोजन किया जाएगा। वार्ड सदस्य पेयजल के संरक्षण और इसके दुरूपयोग को रोकने हेतु लोगों को जागरूक करेंगे। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण एवं पंचायती राज विभाग ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया है।
 
👉उद्योग विभाग का पदभार ग्रहण के बाद मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर को टेकऑफ कराने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने उद्योगपतियों से बिहार में उद्योग लगाने की अपील की।
 
👉नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने रजौली के रामदासी में अनुमंडल सिविल कोर्ट के निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने S.D.O, भूमि उप समाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।
 
👉बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिलास्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने कृषि से संबंधित योजनाओं के लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।
 
👉सीतामढ़ी की जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आमजनों से मिलकर उनकी शिकायतें सुनी। इस दौरान उन्होंने कई शिकायतों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया।
 
👉जहानाबाद के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने जिले में क्रियान्वित प्रधानमंत्री आवास योजना की पंचायतवार गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त के भुगतान एवं स्वीकृति के बीच के अंतर को अविलंब खत्म करने का निर्देश दिया।
 
👉बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत कुल 17 मामलों का सुनवाई कर ऑन द स्पॉट निष्पादन किया।
 
👉जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सहरसा जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने बनमा इटहरी प्रखंड अंतर्गत प्रियनगर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में L1 सुविधा और डिलीवरी प्वांइट का उद्घाटन किया।