सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड  एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने चमोली हादसे पर शोक व्यक्त किया है। मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राहत और बचाव कार्य में लगी एजेंसियों की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल ने कहा है कि जिस प्रकार विषम परिस्थितियों में जवानों ने लोगों की जानें बचाई हैं वो सराहनीय है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि फँसे लोगों को सकुशल सुरक्षित बचा लिया जाएगा। इससे पूर्व राज्यपाल ने चमोली में प्राकृतिक आपदा और नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री से बात करके अद्यतन स्थिति की जानकारी ली है।

मुख्यमंत्री ने जोशीमठ के रैणी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद सचिवालय में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि इस आपदा में प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार लगभग 125 लोग लापता हैं। रैणी क्षेत्र के 5 लोगों की भी जान गई है। अब तक सात लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों के आश्रितों को तात्कालिक रूप में 4-4 लाख की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा पहला उदेद्श्य जान माल की सुरक्षा का है। प्रधानमंत्री को जब खबर लगी तो उन्होंने उनसे फोन पर बात कर चिंता व्यक्त की और कहा कि मदद की जरूरत पड़ने पर वे मदद के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मृतक आश्रितों को 02-02 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा भी की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता हमारे लिये चुनौती रही है। पर्वतीय क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये अनेक प्रयास किये गये हैं। शनिवार को हरिद्वार रोड जोगीवाला चौक स्थित कैलाश अस्पताल में कैलाश ओमेगा कैंसर सेन्टर के शुभारंभ समारोह में उन्होंने यह बातें कही। मुख्यमंत्री ने कैलाश अस्पताल के चेयरमैन डॉ. प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास में सहयोग के लिये आभार जताया। उन्होंने कहा कि सेंटर की स्थापना से प्रदेश की बड़ी आवश्यकता की पूर्ति होगी।