रविवार, 14 फ़रवरी 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

धान अधिप्राप्ति के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों को अलग से कोई रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है, शुरूआती समीक्षा बैठक में ही यह निर्देश दे दिया गया था। सभी जिलाधिकारियों को नियमित अंतराल पर किसानों से मिलकर सही जानकारी हासिल करने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि धान अधिप्राप्ति में कोई कठिनाई न हो।

👉मंत्री संजय कुमार झा ने शनिवार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि डिजिटल मीडिया इफेक्टिव मीडिया है, इसका कार्य बहुत ही तेज गति से होता है। उन्होंने कहा कि सूचना भवन में मीडिया सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर विभाग के सचिव अनुपम कुमार, निदेशक श्री प्रदीप कुमार झा एवं विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
 
👉राज्य सरकार द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था के संबंध में जिला प्रशासन और सभी संबंधित पदाधिकारियों को विस्तृत निर्देश जारी किया गया है। इस संबंध में एडीजी अमित कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों को कोविड-19 के संदर्भ में केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करने तथा पूजा पंडालों और विसर्जन के जुलूस में Covid Appropriate Behaviour अपनाने के लिए श्रद्धालुओं से अनुरोध करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने विसर्जन जुलूस के लिए लाइसेंस निर्गत करने का निर्देश दिया।
 
👉नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने नरहट प्रखंड में ग्राम पंचायत कोनिवर वालीपुर में सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रजौली के अनुमंडल पदाधिकारी, छात्र/छात्रा एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
 
👉जहानाबाद के जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देशानुसार सरकारी भूमि/लोक भूमि की सूची तैयार करने के संबंध में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान अपर समाहर्ता ने सभी पदाधिकारियों को अविलंब भूमि विवरण सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
 
👉सीतामढ़ी की जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयरहित पैक्स एवं पंचायत निर्वाचन की तैयारी के संबंध में कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में पढ़ाई, साफ-सफाई एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन का भी जायजा लिया।
 
👉बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आई.सी.डी.एस., सामाजिक सुरक्षा कोषांग, महिला हेल्पलाइन और जीविका की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉लखीसराय के जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक की गई। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
 
👉दरभंगा के जिला दंडाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबूराम की संयुक्त अध्यक्षता में सरस्वती पूजा, पैक्स चुनाव, एवं विधि व्यवस्था के संबंध में बैठक की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
 
👉पूर्णिया के जिला पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में आई.सी.डी.एस. की समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने गिरियक प्रखंड में गंगाजल उद्वह योजना के कार्यों का निरिक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉वैशाली की जिलाधिकारी उदिता सिंह ने जनता दरबार में आए लोगों की समस्याएं सुनी एवं संबंधित विभागों को नियमानुसार शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।