संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश
शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन) महाविद्यालय, भोपाल में महिला दिवस के अवसर पर छात्राओं एवं महिलाओं को आत्म-रक्षा हेतु प्रशिक्षित करने के लिये 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभांरभ किया गया। शुभारंभ समारोह डीएसपी, मध्यप्रदेश पुलिस एवं मुख्य कोच मध्यप्रदेश जूडो अकादमी कमला रावत डॉ. वंदना श्रीवास्तव वरिष्ठ कीड़ा अधिकारी, अग्रणी महाविद्यालय भोपाल की उपस्थिति में हुआ।
महाविद्यालय की क्रीड़ाधिकारी डॉ. रश्मि केला-होलानी ने प्रभारी प्राचार्य डॉ. कल्पना झा के मार्गदर्शन में छात्राओं व महिला स्टॉफ को आत्म-रक्षा के लिये जूडो कराटे के लिये प्रेरित किया। यह शिविर 10 मार्च से 23 मार्च तक प्रतिदिन प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा।
कमला रावत और डॉ. कल्पना ने अपने अनुभव साझा किये और छात्राओं को आत्म-रक्षा में जूडो का महत्व बताया। रावत ने छात्राओं से कहा कि सचेत, जागरूक एवं फिट रहकर अपने आपको सशक्त एवं आत्म-रक्षा के गुण सीखकर जीवन में उपयोग करें। उन्होंने खेलों के जरिए पुलिस एवं शासन के विभिन्न विभागों में रोजगार प्राप्त करने की जानकारी भी दी। डॉ. वंदना श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाएँ हर क्षेत्र में आगे आने में सक्षम हैं। उनके पास बहुत ऊर्जा है, वे पुरूषों से कम नहीं हैं।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. झा ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा आत्म-रक्षा कार्यक्रम में अधिक से अधिक छात्राएँ शिविर में आकर लाभांवित हों एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। क्रीड़ाधिकारी डॉ. केला होलानी ने आत्म-रक्षा शिविर के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह प्रशिक्षण महिला उत्पीड़न एवं महिला सुरक्षा के लिये अत्याधिक लाभकारी रहेगा। पूर्व छात्रों एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने आत्म-रक्षा के गुणों का प्रदर्शन देकर अपने अनुभव साझा किये। शिविर में जूडो खिलाड़ी संजय चंद्रवंशी ने प्रशिक्षण प्रदान किया।